Hygienic Tips To Defeat Corona Virus
दोस्तों कोरोना के बारे में बहुत मजाक उड़ाया जा रहा है । और यही माजक एवं लापरवाही देश को बहुत बड़ा नुकसान पहुँचा सकती है।
जो लोग ज़वान है वो तो इस Corona Virus से थोड़ा लड़ सकते है । किन्तु सोचो आपके घर मे आपके व्रद्ध माता पिता है जिनकी उम्र 50 से 80,90 साल के बीच मे है अगर उन्हें वायरल इंफेक्शन हो गया तो, घर में छोटे – छोटे बच्चे है उन्हें कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
स्वभाविक आप ही होंंगे । इसलिये थोड़ा सजग रहे अपनी और अपने परिवार की और देश की रक्षा करे ।
कम से कम ये 5 काम तो अभी जरूर करे ।
1. Use Mask मास्क का उपयोग करें – एक ही मास्क सब लोग उपयोग न करे। 12 घंटे से ज्यादा एक मास्क उपयोग न करें ।
2.Vibrational Sound – शंखनाद करें ( शंख बजाए ) ,घंटी बजाये, ॐ की ध्वनी बाजाये , इन ध्वनियों के कंंपन से वायरस ख़त्म होते है ।
3. Eat Healthy Food – अच्छा शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन ले । मांस खाना छोड़े ओर शरीर को स्वस्थ रखे ।
4. Hand Wash – हाथ जरूर धोये । हर 20 मिनीट में एक बार हाथ धोयें ।
हाथ मिलाने की विदेशी संस्कार छोड़ दो और हाथ जोड़ने के देशी संस्कार अपनाओ
5. Use Sanetizer – किसी भी दूसरी चीजों को हाथ लगाने के बाद सेनेटाइजर का उपयोग करें । यहाँ तक कि पैसो को दुसरो से लो तब भी ।
6. Keep 1 Meter Distance – कम से कम बिमार व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी पर रहे। अपने परिवार के साथ घर पे ही रहे कुछ दिन । ज्यादा संपर्क में न आये किसी के ।
साफ सफाई और स्वच्छता पर ध्यान दे । वरना जरूरी नही की यहाँ virus नही बन सकता है । चीन में कोरोना बना है । यहाँ और कुछ बन सकता है ।
अच्छा लगा हो तो सबको बताओ ।
दोस्तों!
देश को सहयोग देने का समय आ गया है
अब अच्छे और बुरे में से चुनने का ऑप्शन नहीं बचा अब सिर्फ, बुरा या कम बुरा में से एक चुनना होगा!
दोस्तों घर में ही रहे व्यस्त
नहीं तो बाहर होंगे त्रस्त!
दोस्तों रहना होगा खाट पर
नहीं तो भेंट होगी घाट पर!
दोस्तों घर में रहना होगा बंद ,
नहीं तो दिन बचेंगे चंद!
दोस्तों रहना होगा ओटे में ,
नही तो चले जाएंगे लौटे में !
दोस्तो घर मे ही करना होगा सब्र ,
नही तो बन जाएगी कब्र !
दोस्तों घर मे ही रहना होगा लीन,
नही तो पंचतत्व में होंगे विलीन!
दोस्तों बेहतर ही है एकांत ,
नही तो होगा देहांत !
दोस्तों श्रेयस्कर है निज आवास ,
बाहर गए तो होगा स्वर्ग वास!
दोस्तों घर से ही करे प्रेम ,
नही तो सजेगा फोटो फ्रेम !
दोस्तों घर मे ही रमानी होगी धूनी ,
नही तो हो जाएगी दुनियाँ सूनी!
ख़ुद के लिये नहीं , देश को बचाने की सोचें
घर पर रहते हुए ,अपने मे ही लीन रहे ।
आभार आपका !
Thanks for the tips to defend the corona